बारिश के लिए अनोखी शादी,मेंढक बना दूल्हा तो मेंढकी दुल्हनिया
गोरखपुर: बारिश न होने से परेशान लोगों ने कल विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले गोरखपुर के कालीबाड़ी मंदिर में एक अनोखी शादी कराई। मंत्रोच्चारण और पूरे रीति.रिवाज से हुई इस शादी में मेंढक दूल्हा बना था और मेंढकी दुल्हन। दरअसलए ऐसी मान्यता है कि मेंढक.मेंढकी की शादी होने अच्छी बारिश होती है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही महराजगंज में महिलाओं ने बारिश के लिए बीजेपी विधायक को कीचड़ से नहलाने का टोटका भी किया था।
इन दिनों उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश बुरी तरह गर्मी का सामना कर रहा है। बारिश न होने से कई जिलों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश को लेकर एक के बाद एक मौसम विभाग की भविष्यवाणियां फेल हो रही हैं। जैसे.जैसे दिन बीत रहे हैं खेतों में सूखती फसल और गर्मी लोगों को बेचैन कर रही है। निजात पाने के लिए वे तरह.तरह के टोटके भी आजमा रहे हैं।
लोग किसी भी तरह भगवान इंद्र और वरुण देव को प्रसन्न करना चाहते हैं ताकि बारिश हो। इसी मकसद से विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले उन्होंने मेंढक और मेंढकी का विवाह भी कराया। विधि विधान के साथ कलश स्थापना, फूलों की वर्षा, तिलक.चंदन लगा कर पूजन.अर्चन कर रस्में पूरी कराई गईं।
इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा, शिवजी वर्मा, ध्रुव श्रीवास्तव, रेखा वर्मा, गीता वर्मा, शक्ति वर्मा, परी, सुस्मिता, सृष्टि त्रिपाठी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
साभार -हिन्दुस्तान समाचार
टिप्पणियाँ