जमीन दरकने से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे कई जगह बाधित



देहरादून: आज सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे कई जगह पर अवरूद्ध हो गए हैं। वहीं चंपावत जिले में बादल छाए हुए जबकि एक ग्रामीण सड़क सिप्टी.अमकडि़या बंद है। वहीं जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग घोड़ा पड़ाव व यमुना मंदिर के बीच नदी उफान पर होने की वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए आना जाना पड़ रहा है। 

वहीं मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है जिसे देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि पांच जिलों में बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहना होगा।

आपको बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए डीएम डॉ0 आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं, उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल राहत अभियान शुरू किया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि यदि आपदा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 


टिप्पणियाँ