जम्मू-कश्मीर: पूर्व डिप्टी सहित 64 नेताओं ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा



जम्मू-कश्मीर : गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से लगता है कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ देने के बाद अब तक 64 नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इन नेताओं में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद भी शामिल हैं जिन्होंने आज मंगलवार को यहां गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त त्याग पत्र सौंपा है।

अगर बात कश्मीर में कंाग्रेस की करें तो जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व अभी गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से दो चार हो ही रहा था कि अब लगता है जैसे कांग्रेस में इस्तीफे की बाढ़ सी आ गई है। आजाद के इस्तीफे के बाद से 64 नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। तारा चंद और पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरू राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह सहित कई अन्य लोगों ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने इस्तीफे की घोषणा की।

ये ध्यान देने योगय बात है कि आजाद ने कहा था कि पार्टी बड़े पैमाने पर नष्ट हो चुकी है। आजाद ने पूरी परामर्श व्यवस्था को कथित तौर पर ध्वस्त करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की है। आजाद ने कहा कि जल्द ही वह जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाएंगे। 

टिप्पणियाँ