अंबाला: एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, सुसाइड नोट बरामद
हरियाणा: अंबाला शहर से दिल को दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में गम का माहौल है। आपको बता दें कि हरियाणा के अंबाला शहर के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी लोग रात को खाना खाकर सो गये थे उसके बाद सुबह उठे ही नहीं। बताया जा रहा है कि परिवार की सबसे छोटी बेटी का आज यानि शुक्रवार को जन्मदिन भी था।
अंबाला के डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने न्युज एजेंसी ए.एन.आई को बताया कि हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मृत हालत में पाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, फिलहाल जांच जारी है।
टिप्पणियाँ