फेसबुकिया प्यार में विवाहिता बच्ची के साथ पहुंची मुंबई टू रुड़की
रुड़की: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्यार करने वालों के लिए आसान हथियार की तरह है। वर वधु ढ़ंढने का पफड़ा ही खत्म। आजकल ऐसा ही कुछ ट्रेंड चल निकला है जिसमें सात समुंदर पार से लड़की फेसबुकिया प्यार में अंजान शहर जान हथेली पर लेकर चली आ जाती है।ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है जहां एक युवक को फेसबुक पर एक विवाहिता से दोस्ती और फिर प्यार करना मंहगा पड़ गया।
आपको बता दें कि इस फेसबुकिया प्रेम में विवाहिता मुंबई से अपनी एक बच्ची को साथ लेकर युवक के घर पहुंच गई। युवक के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है । पुलिस ने महिला के स्वजनों से संपर्क साधा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुड़की क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की दोस्ती छह माह पूर्व फेसबुक पर मुंबई निवासी एक महिला से हुई थी। कुछ समय तक फेसबुक पर महिला व युवक के बीच बातचीत होती रही।
दोनों में प्यार हो गया। बाद में दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। हर दिन घंटों बात होती रहती थी। युवक ने अपना घर का पता आदि भी महिला को बता दिया था।
कल रात को महिला अपनी एक बच्ची के साथ मुंबई से रुड़की पहुंच गई। यहां से वह युवक के घर आ गई, महिला को घर पर देख युवक व उसके परिवार के लोग घबरा गए। महिला ने बताया कि वह युवक से प्यार करती है और उसके साथ ही पत्नी बनकर साथ रहेगी। वह अपना घर छोड़ कर आ गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वजनों ने इस बात की शिकायत कोतवाली रुड़की पुलिस से की। पुलिस महिला उसकी बच्ची व युवक को कोतवाली ले आई। पुलिस व युवक के स्वजनों ने एक महिला और युवक दोनों को समझाया बुझाया। पुलिस ने महिला के स्वजनों से मुंबई में संपर्क किया।
टिप्पणियाँ