अब राजधानी में उठाईये वाईफाई का मुफ्त में लुत्फ
देहरादून: राजधानी देहरादून में अब शहरवासियों को फ्री में वाईफाई सेवा का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। जी हां अब दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अर्न्तगत शहरवासियों को फ्री वाईफाई सुविधा मुहैयया कराई जा रही है। इस सेवा के लिए 49 चौराहे, 23 आंगनबाड़ी केंद्र, निरंजनपुर सब्जी मंडी, आईएसबीटी, शॉपिंग मॉल और बस शेल्टरों समेत 300 जगहों पर वाईफाई एक्सेस प्वाइंट बनाए गए हैं।
अब आप मोबाइल या किसी दूसरे डिवाइस पर आसानी से वाईफाई ऑन करते ही इसे इस्तेमाल कर सकता है। आपको बता दें इन दिनों टेस्टिंग के रूप में यह सेवा मुहैया कराई जा रही है। अब तक 1072 यूजर फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी टेस्टिंग सर्वर से यूजर को वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। जल्द इसे मुख्य सर्वर से जोड़ा जाएगा। इसके बाद सर्विस और बेहतर होगी।
आपको इस सुविधा का लाभ लेना है तो आप किस तरह से लेंगे ये भी जान लीजिए । मोबाइल या लैपटॉप का वाईफाई ऑन करें अगर वाईफाई नेटवर्क में डीएससीएल.सिटीजन आ रहा है तो आप इसे एक्सेस कर सकते हैं। डीएससीएल.सिटीजन पर क्लिक करें। पहली बार आपको मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद मुफ्त वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। रोजाना पहले आधे घंटे तक यूजर को लगभग 20 एमबीपीएस प्रति सेकेंड तक अच्छी स्पीड मिलेगी। इसके बाद पांच से 10 एमबीपीएस की सामान्य स्पीड आएगी।
टिप्पणियाँ