गुलाम नबी हुए कांग्रेस से ‘‘आजाद’’,वरिष्ठ नेताओं को किनारा करने का लगाया आरोप
कांग्रेस पार्टी के दिन कुछ भी ठीक नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक वरिष्ठ नेता इस्तीफा देकर पार्टी से किनारा करने में लगे है। ये सभी वरिष्ठ नेता पार्टी के दिग्गज लोगों को साइडलाईन लगाने का आरोप पार्टी आलाकमान पर लगा चुके हैं। वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस के पुराने और दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद आज कांग्रेा पार्टी से ‘आजाद’ हो गये उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं।
जैसी कि आये दिन खबरे आ रही थीं कि आजाद काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे । गुलाम नबी ने पार्टी से इस्तीफा देने से पहले कश्मीर की इकाई का पद भी छोड़ दिया था।वैसे पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी लगातार असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही थी। आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पांच पन्नों में अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा हैं।
वहीं उन्होंने यह आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब से पार्टी को संभाल रहे हैं तब से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा हैं। पार्टी के अंदर अनुभवी लोगों की बात को नहीं सुना जाता हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी ने लगातार साइडलाइन कर दिया।कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वह भारी मन से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था।शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने पत्र में कथित तौर पर कहा है कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, क्योंकि उनसे पार्टी की किसी भी बैठक के लिए परामर्श नहीं किया गया और न ही उन्हें उनमें आमंत्रित किया गया।
टिप्पणियाँ