डबल मर्डर से दहला मेरठ,रिटायर्ड पुलिस कर्मी की पत्नि और नातिन की गला रेत कर हत्या



मेरठ:  डबल मर्डर से मेरठ शहर के नौचंदी थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर डी.ब्लॉक में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार में एक 12 साल की मासूम बच्ची समेत दो लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

आज सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो लोगों को इस हादसे की  जानकारी हुई। सूचना मिलते ही आईजी, एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर पीछे के गेट से घुसे और इस लोमहर्षक वारदात को अंजाम दिया था। आपको बता दें कि रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले हैं और उनकी कैसर के कारण दो माह पहले मौत हो चुकी है।

पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और नातिन की गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पर आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं।इस दर्दनाक वारदात से  परिजनों में मातम छाया हुआ है।

टिप्पणियाँ