आप करेगी उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा का समर्थन
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। उसी दिन इसके नतीजे आ जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ को उतारा गया है।
वही, मार्गरेट अल्वा विपक्ष की साझा उम्मीदवार हैं। इन सबके बीच दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में वह विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। आज इसको लेकर अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी।
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस बात का ऐलान किया है। राष्ट्रपति चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की ओर से विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया गया था।
टिप्पणियाँ