उत्तराखण्ड में बदलेगा मौसम ,भारी बारिश का यलो अलर्ट



 देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून में आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर थोड़ी सक्रियता नजर आ रही है।

पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने,तीव्र बौछार की संभावना है। 28 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 29 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि, नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि से दिक्कतें हो सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दून में आसमान में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश, गरज के साथ बौछार की भी संभावना है। दून में अगले तीन चार दिन बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।

टिप्पणियाँ