गंगा तट पर पैर फिसलने से छात्रा डूबी



ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र से एक दुःखद खबर आ रही है जहां एक छात्रा किसी इन्ट्रेंस एग्जाम देने ऋषिकेश आई थी जहां गंगा तट पर उसका पैर फिसल गया और पानी के तेज बहाव में छात्रा बह गई। जानकारी के अनुसार थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत योग निकेतन घाट पर एक छात्रा गंगा में डूब गई जिसका कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम गंगा में उसे तलाश रही है। 

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज सोमवार की सुबह एक छात्रा के गंगा में डूबने की सूचना मिलने पर टीम को रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया।लापता छात्रा की पहचान आयुषी चमोली 18 वर्ष पुत्री दिनेश चमोली निवासी पाटा की गढ़वाल के रूप में हुई है। 

बताते हैं कि ये छात्रा अन्य छात्र छात्राओं के साथ यहां कोई एंट्रेंस एग्जाम देने आई थी और सभी लोग मुनिकीरेती गंगा तट पर गए थे। इसी बीच छात्रा का पैर फिसला और वह गंगा में बह गई।वैसे भी ऋषिकेश में इस वक्त गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज हुई है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 339.05 है, यहां चेतावनी रेखा का स्तर 339.500 मीटर है।

टिप्पणियाँ