सरकार भ्रष्टाचार से नही करेगी समझौता: धामी
देहरादून: इस वक्त उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलने का प्रोग्राम तेजी से चल रहा है। उत्तराखण्ड के युवा व उर्जावान मुख्यमंत्री जहां भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को दो टूक कहते हुये चंतावनी दी कि भ्रष्टाचारियों पर रासुका लगेगी।
धामी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से बिल्कुल समझौता नही करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में जो भी शामिल पाए जाएंगे उन्हें जेल में डाला जाएगा साथ ही इनकी सम्पतियों की जांच की जाएगी और गुंडा एक्ट व रासुका लगाई जाएगी।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भविष्य की भर्ती परीक्षाओं के लिए रास्ता तलाशा जा रहा है। जिन परीक्षाओं में पहले गड़बड़ी की बात सामने आई है उनका भी परीक्षण किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ