लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड



बर्मिंघम: लक्ष्य सेन ने न सिर्फ कामनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक हासिल किया वल्कि देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन ने गोल्ड पर लक्ष्य बनाया। लक्ष्य सेन के इस गोल्ड के साथ ही यह भारत का 20वां स्वर्ण पदक है।

 भारत फिलहाल पदकों की तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। भारत के लिए यह 57वां मेडल है।कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। 20 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी ने मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया। लक्ष्य सेन के इस गोल्ड के साथ ही यह भारत का 20वां स्वर्ण पदक है। 

टिप्पणियाँ