जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के दिए निर्देश



रुद्रप्रयाग :   विगत दिनों विकास खंड जखोली क्षेत्रांतर्गत भारी बारिश के कारण बादल फटने से क्षेत्र के लगभग 13 गांव में आवासीय भवनों एवं किसानों की खेती को काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा आज विकास खंड जखोली के ग्राम पंचायत घरड़ा मखेत एवं त्यूंखर के आपदा प्रभावित कार्यों का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत त्यूंखर में सिंचाई विभाग द्वारा महेश मंदिर के सुरक्षा दीवार चैकडैम का निरीक्षण कर सहायक अभियंता सिंचाई खंड मयाली को कार्य में तेजी लाने एवं समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत मखेत में दो पुलियों के बहाव से बहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त योजना के प्राक्कलन उपलब्ध करवाने के लिए जेई लघु सिंचाई को प्राक्कलन गठित कर तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा ग्राम पंचायत त्यूंखर घरडा एवं मखेत में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त खेती को हुए नुकसान का आंकलन कर कृृषि विभाग को तत्काल कास्तकारों को मुआवजे के लिए कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। इसके बाद टूटी हुई पेयजल लाईनों को सही करने हेतु सहायक अभियंता जल संस्थान को समय पर पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विघुत आपूर्ति हेतु विधुत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी अधिकारियों को विघुत व्यवस्था के सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त संपर्क मार्ग, मत्स्य पालन टैंक, भूमि सुधार एवं खेतों को हुए नुकसान हेतु संबंधित ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल कार्य कर सम्पर्क मार्गों को सूचारू करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधान त्यूंखर दशर््ानी देवी द्वारा राजस्व विभाग द्वारा छूटे हुये कास्तकारों को मुआवजा दिए जाने को कहा गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छूटे हुये परिवारों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी जखोली धूम सिहं कोहली, उप कार्यक्रम अधिकारी शिवानंद उनियाल, सहायक अभियंता सिंचाई खंड मयाली सुरजीत रावत, ग्राम विकास अधिकारी उत्तम सिहं राणा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनूप बेंजवाल, कनिष्ट अभियंता मनरेगा किशोर बुटोला, कनिष्ट अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी जखोली संदीप, सहायक अभियंता जल संस्थान, सहायक अभियंता विद्युत विभाग संदीप पंवार, ग्राम प्रधान मखेत शशि देवी, ग्राम प्रधान त्यूंखर दर्शनी देवी एवं समस्त ग्रामवासी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ