थाने के अंदर पुलिस कर्मी की पिटाई

 


दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ लोगों द्वारा थाने के अंदर घुसकर एक हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई करने का मामला सामने आया है। ये मामला देखकर लगने लगा कि देश की राजधानी के अंदर अपराधियों में दिल्ली पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है ।

दरअसल, कुछ लोगों ने आनंद विहार थाने के अंदर एक हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग पुलिसकर्मी को बचाने के बजाय घटना का लाईव वीडियो बनाते रहे, किसी ने भी आगे बढ़कर पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश नहीं करी। हमलावरों से बचने के लिए पुलिसकर्मी उनसे माफी मांगता रहा,लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी।

आपको बता दें कि कड़कड़डूमा गांव में झगड़े को लेकर दो पक्ष थाने पहुंचे थे, इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल ने एक पक्ष के युवक को थप्पड़ मार दिया था जिससे नाराज होकर उन्होंने थाने में ही उसकी पिटाई कर दी।

टिप्पणियाँ

Popular Post