मिल रही धमकी से भाजपा नेता का खौफ में जी रहा परिवार

 


हरिद्वार: लगातार बदमाशों से मिल रही धमकियों से भाजपा नेता का परिवार खौफ के साये मे जी रहा है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुये भाजपा नेता दीपक टंडन ने अपनी एवं परिवार की जान को खतरा बताते हुए गोलीकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। भाजपा नेता ने बताया कि उसे लगातार फिर से धमकी मिल रही है। उन्होंने अपने घर पर एक बार फिर हमला होने का अंदेशा जताया है।

शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा नेता दीपक टंडन ने कहा कि वह ज्वालापुर पुलिस की कार्यशैली से पूरी तरह से संतुष्ट हैं लेकिन एक मुख्य आरोपी लक्की भदौरिया, कन्नू पहाड़ी समेत कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। वही उन्होंने आरोप लगाया कि उसके परिचितों से संपर्क साधकर उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। 

उन्हें आगाह किया जा रहा है कि मुकदमा वापस न लेने का अंजाम बहुत ही बुरा होगा।भाजपा नेता ने कहा कि उसकी पत्नी.मां ने घर से बाहर निकलना कम कर दिया है, उन्हें डर लगा रहा है कि कही कोई उन पर कोई हमला न कर दें। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाते हुए कहा कि वह और उसका परिवार डर के साये में जी रहे हैं ऐसे में उन्हें सुरक्षा की बेहद आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ