श्रीनगर: बादल फटने से पानी और मलबे से खेत तबाह



श्रीनगर: मानसून ने उत्तराखंड में अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फटने की घटनाओं से जन जीवन अस्त व्यस्त है। मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के श्रीनगर में देर रात दो गांव में बादल फटने की घटना हुई हैं। आपको बता दें कि जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है। पानी और मलबा आने से खेत तबाह हो गए हैं।


बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने आज सोमवार सुबह प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग व बिजली-पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बहरहाल,किसी मकान को क्षति नहीं पहुंची है और न ही  कोई जन या पशुहानि हुई है।

टिप्पणियाँ