पेपर लीक मामले में कुमाऊं का शिक्षक गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। आपको बता दें कि अब तक ढाई दर्जन के लगभग एसटीएफ ने गिरफ्तारियां करी हैं। आज एसटीएफ ने (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में कुमाऊं में लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में अब तक एसटीएफ 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। बलवंत पहले पीसीओ चलाता था, उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था बाद में वह शिक्षक बना।
एसटीएफ के अनुसार,आरोपी बलवंत ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था। उसने करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। यह सारा खेल कुमाऊं के ही एक रिजॉर्ट में हुआ। अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है,एसटीएफ अब तक दो रिजॉर्ट की पोल खोल चुकी है।
टिप्पणियाँ