ग्रेड-पे पर स्थिति सपष्ट करने को पुलिस परिजनों का सरकार को सात दिन का वक्त
देहरादून: काफी दिनों से ग्रेड-पे पर सरकार की टालमटोली से नाराज पुलिस परिजनों ने सरकार को इस पर स्थिति साफ करने के लिए सात दिनों का वक्त दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों के ग्रेड-पे के मुद्दे को लेकर पुलिस कर्मचारियों के परिजन फिर खुलकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सात दिन में सरकार इस पर स्थिति साफ करे नहीं तो उग्र आंदोलन करने के साथ ही हाईकोर्ट की शरण ली जाएगी।
जैसा कि मालूम हो कि सिपाहियों में सेवा के आधार पर 4600 ग्रेड-पे दिये जाने की लंबे समय से मांग उठ रही है। इसे लेकर वह खुद तो खुलकर बोल नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सिपाहियों के परिवार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। आपको बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव से यह मामला गर्माया हुआ था तब मुख्यमंत्री ने ग्रेड पे देने की घोषणा तो कर दी थी लेकिन शासनादेश अब तक नहीं जारी हुआ।
अब कांवड़ मेला समाप्त होते ही यह मुद्दा फिर से जोर पकड़ने लगा है। पुलिस परिवारों ने पहले रविवार को गांधी पार्क में इकट्ठा होने की राणनीति बनाई थी इसे लेकर सोशल साइटों पर मैसेज चले। बाद में इसे बदल दिया गया। रविवार को कई पुलिस परिजन प्रेस क्लब परिसर स्थित रेस्टोरेंट पहुंचे वहां उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार इसे लेकर शासनादेश कर रही है या नहीं इस पर एक सप्ताह के भीतर स्थिति साफ कर दी जाए। ऐसा नहीं होने पर सभी 13 जिलों से बच्चों से समेत पुलिस परिवार दून में इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। प्रेस वार्ता में अशी भंडारी, शकुंतला रावत, उर्मिला चंद, पूजा फरासी, अरुणा शामिल रहे।
टिप्पणियाँ