नियुक्ति की मांग को लेकर नर्सों का धरना

 


देहरादून: नर्सिंग आफिसर के रिक्त पड़े 2621 पदों पर नियुक्ति केये जाने की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का धरना आज शुक्रवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बाद भी जारी रहा।

आपको बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन इन दिनों धरने पर हैं। आज यानि शुक्रवार को नर्सों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वह जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में नर्सों की भारी कमी है। बावजूद इसके सरकार भर्ती करने की जगह दो साल से महज आश्वासन देती आ रही है। नर्सों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान रघुवीर सिंह, राजेश कुमार, कार्तिक उपाध्याय, ममता मासीवाल, रोहिणी, मोनिका, मरियम खातून, कविता, गौरव, दीपक मनकोटी, केशव आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ