गज़ब कारनामा: महिला के पेट में दर्द की शिकायत और डा0 ने निकाल लीं किडनियां



बिहार: राज्य के मुजफ्फरपुर में एक अजब गज़ब कारनामा सामने आया है। जहां एक डाक्टर ने महिला के पेट में दर्द होने की शिकायत पर उसकी दोनों किडनियों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची थी। डॉक्टर ने कहा कि उसका यूट्रस खराब हो गया है ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके लिए डाक्टर ने उक्त महिला से 30 हजार रुपये खर्च आने की बात कही।

महिला के परिवार वालों ने जैसे तैसे 30 हजार रुपए जमा करके महिला को भर्ती करा दिया। ऑपरेशन हुआ लेकिन इसके बाद महिला की तबीयत और खराब होने लगी। तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो परिवार वाले महिला को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर पहुंचे ।जब वहां जांच हुई तो जांच में पता चला की महिला की दोनों किडनी हैं ही नहीं उसकी दोनों किडनी गायब थीं। ये बात सुनकर महिला के पहरवार वाले सकते में आ गए वहीं पीएमसीएच ने महिला को दूसरी अन्यत्र ले जाने के लिए कह दिया। 

टिप्पणियाँ