संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी
मुंबईः धनशोधन के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। संजय राउत की आज एक बार फिर से न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही उनकी जमानत याचिका पर अब 21 सितंबर को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गिरफ्तार किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय संजय राउत की जमानत याचिका का लगातार विरोध कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि पात्रा चॉल पुनः विकास परियोजना से जुड़े धनशोधन मामले में शिवसेना नेता की महत्वपूर्ण भूमिका है। ईडी के मुताबिक इस मामले में संजय राउत ने पर्दे के पीछे से काम किया है।
संजय राउत का दावा है कि राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जबकि प्रवर्तन निदेशालय इससे साफ तौर पर इंकार कर रहा है। इससे पहले 5 सितंबर को भी संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ाया गया था। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी हैं। यही कारण है कि उद्धव ठाकरे भी लगातार संजय राउत के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ