कल से उत्तराखंड परिवहन की 350 बसों को दिल्ली में नो एन्ट्री
देहरादून: दिल्ली रूट पर चल रहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 350 बसों को कल से दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड की बसों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसके नोटिस थमा दिए थे कि एक अक्टूबर से बसों का संचालन दिल्ली के अंदर नहीं किया जा सकेगा।
दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से सिर्फ बीएस-6 बसों के प्रवेश की अनुमति दी हुई है,जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास बीएस-6 श्रेणी की अपनी एक भी बस नहीं है। केवल 50 अनुबंधित बसें ही ऐसी हैं,जो बीएस-6 श्रेणी की हैं। अगर दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगता है तो दिल्ली होकर दूसरे राज्य जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बसें पर भी प्रभाव पड़ेगा। दरअसल दिल्ली से होकर यहां की बसें गुरुग्राम, फरीदाबाद,आगरा समेत जयपुर, अजमेर व अलवर आदि को चलती हैं।
टिप्पणियाँ