मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन



कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

नई दिल्ली: सबको हसाने वाले हिन्दुस्तान के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हम सबको छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गये। राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में आज बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, राजू श्रीवास्तव लगातार 41 दिनों से बेहोश थे।राजू श्रीवास्तव का एम्स में इलाज डाक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड हो गया था, लेकिन राजू श्रीवास्तव के सारे अंग ठीक से काम कर रहे थे।गौरतलब कि दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव गिर पड़े और फिर बेहोश हो गए।

जिम स्टाफ ने तत्काल उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था जहां पर जानकादी दी गई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी लेकिन उन्हें होश नहीं आया।

 

टिप्पणियाँ