"आप" प्रतिनिधि मंडल ने 5 सूत्रीय मांगो के साथ धरने पर बैठे सुमन बडोनी को दिया समर्थन
देहरादून आज आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 5 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे सुमन बडोनी, परमानंद बलोदी एवं उनके समर्थकों को गांधी पार्क धरना स्थल पहुंचकर समर्थन पत्र प्रदान किया अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे लोगों से मिलने के लिए आज आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, डॉ आर पी रतूड़ी ,रविंद्र आनंद ,प्रवक्ता कमलेश रमन ,अशोक सेमवाल सीपी सिंह आदि गांधी पार्क पहुंचे और धरना करने वाले लोगों का हाल जाना ।
जिसमें सुमन बडोनी ने बताया कि हमारी मांगों में मुख्यत गैरसेंड को स्थाई राजधानी बनाना ,उत्तराखंड में सशक्त लोकपाल बिल पास कराना, उत्तराखंड में सशक्त भू कानून को लागू करवाना, उत्तराखंड के विधायक सांसदों की पेंशन उत्तराखंड के हित में समाप्त कराना एवं उत्तराखंड में लगे उद्योगों में 70% उत्तराखंडयों को नौकरी दिलवाना मुख्य रूप से शामिल है एवं हम पिछले 5 दिन से यहां अनशन कर रहे हैं इस पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी मांगों को सुना और उसको समर्थन दिया साथ ही आगामी घेराव ,प्रदर्शन आदि में साथ रहने की बात कही।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर पी रतूड़ी ने कहा कि जिस उत्तराखंड कि हमने कल्पना की थी वह कल्पनाओं से कोसों दूर है और बीजेपी कांग्रेस ने मिलकर उत्तराखंड लूटा है ।इस अवसर पर उमा सिसोदिया ने कहा कि जब तक उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त नहीं होगा तब तक इसी प्रकार भ्रष्टाचार चलता रहेगा ।
वही रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि हम पहले दिन से गैरसेंड उत्तराखंड की राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं परंतु भाजपा और कांग्रेस ने इसे सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाया है इस अवसर पर कमलेश रमन अशोक सेमवाल सीपी सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे ।
टिप्पणियाँ