माफियाओं को पाताल से भी निकालकर भेजेंगे जेल: योगी
मऊ: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनसथ ने मऊ पहुंचकर माफियाओं को चेतावनी देते हुये कहा कि इन्हें पाताल से निकालकर जेल भेजेंगे। आपको बता दें कि मऊ माफिया डान मुख्तार अंसारी का गढ़ कहा जाता है। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनपद को करोड़ों रूपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया चाहे जितना भी मजबूत हो, चाहे वह कहीं भी छिप जाए, पाताल से भी निकालकर कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलाएंगे।
सीएम ने किसी का नाम लिए वगैर कहा कि माफिया और इनके खानदान से पाई-पाई की वसूली होगी। उन्होंने कहा कि मऊ के विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य देना भाजपा सरकार की गारंटी है उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे बनने से मऊ से लखनऊ की दूरी आधी हो गई है। कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को फ्री राशन, फ्री वैक्सीन दिया था यही तो नया भारत है।
टिप्पणियाँ