सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी पर कार्यशाला का आयोजन

  


पौड़ी: आरटीओ पौड़ी अनीता चंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान, तंबाकू मुक्त वाहन जागरुकता कार्यक्रम एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में विंदेश्वर टैक्सी यूनियन चौबट्टाखाल में परिवहन विभाग के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों के मध्य सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर चालान परीक्षण व नियमों से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा भी करवाई गयी।

परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ व प्राविधिक निरीक्षक आनन्द वर्धन के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही वाहनों पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के स्टीकर भी लगाए गए।

आयोजित कार्यशाला में सड़क सुरक्षा नियमों संबंधी परीक्षा कराई गई जिसमें यूनियन के वाहन चालकों ने प्रतिभाग किया। जिनका उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने,तंबाकू का उपयोग न करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी देते हुए 35 जूट के थैले भी वितरित किए गए ।इस दौरान प्रवर्तन दल से संबधिंत कर्मचारी, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी सहित वाहन चालक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ