लखनऊ: होटल लेवाना सूईट पर चल सकता है बुलडोजर

 


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना सूईट में अग्निकांड में सोमवार को 4 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद होटल लेवाना सुइट्स को सील करने के निर्देश दिए गए। जल्द ही इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। कहा जा रहा है कि जल्‍द ही होटल की बिल्डिंग पर बुल्‍डोजर चलेगा।

दरअसल, इस होटल का निर्माण बिना नक्‍शा पास कराए किया गया था। लेवाना सूईट के साथ ही लखनऊ के अन्य अवैध होटल भी मंगलवार से सील किए जाएंगे। कमिश्नर डॉ0 रोशन जैकब ने एलडीए को विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए लेवाना को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ