दिपावाली से पहले ही दिल्ली सरकार का आदेश,पटाखे बैन
नयी दिल्ली: ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल पर एक जनवरी 2023 तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी यह प्रतिबंध लागू होता है।
राय ने ट्वीट किया, दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा, इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री,डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।
टिप्पणियाँ