शादाब शम्स बने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष
देहरादून: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष भाजपा नेता शादाब शम्स बने हैं उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। शादाब शम्स भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे हैं। शादाब शम्स उत्तराखंड भाजपा की सक्रिय राजनीति में एक अहम चेहरा हैं। आपको बता दें कि 2021 में भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी भी बनाया गयाथा।
वक्फ बोर्ड इस्लामिक इमारतों, संस्थान और जमीनों के सही रख-रखाव के साथ ही इनके इस्तेमाल की व्यवस्था देखता है। गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड न्यायिक व्यवस्था के तहत गठित कानूनी बोर्ड है, वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए उसे बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लेनी जरूरी होती है।
टिप्पणियाँ