उत्तराखंड में गठित किया जाएगा मेला प्राधिकरण: महाराज
देहरादून : उत्तराखंड में मेला प्राधिकरण गठित किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
प्रस्तावित प्राधिकरण के अंतर्गत कांवड, देवीधुरा, महासू जागड़ा, नंदा देवी मेला समेत उत्तराखंड के प्रसिद्ध मेलों व यात्रा के आयोजनों को लाया जाएगा। प्राधिकरण के माध्यम से इन मेलों को व्यवस्थित करने के साथ ही सुविधाएं जुटाने में आसानी रहेगी।
टिप्पणियाँ