विधान सभा प्रकरण: गैरसैंण भेजे गये निलंबित सचिव मुकेश सिंघल
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में सस्पेंड विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को गैरसैंण से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की। आपको मालूम हो कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुकेश सिंघल पर जांच करने के आदेश जारी किए थे।
जांच के दायरे में सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी हैं। जानकारी के मुताबिक उप सचिव शोध से सचिव विधानसभा बने सिंघल को पांच साल में तीन प्रमोशन मिले थे। इतना ही नहीं उनका कैडर बदलकर उन्हें संयुक्त सचिव विधानसभा के पद पर प्रमोट किया गया था।
गौरतलब है कि एक ओर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के जांच रिपोर्ट के बाद विधानसभा में विवादित नियुक्तियों को निरस्त करने के फैसले की सराहना की जा रही है, लेकिन वहीं अब उनके कार्यालय में हुई नियुक्तियां भी चर्चा में हैं। इंटरनेट मीडिया में यह बात प्रचारित की जा रही है कि उन्होंने अपने कार्यालय में राज्य से बाहर के व्यक्तियों की नियुक्तियां की हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी के कार्यालय में नियुक्तियों को लेकर कुछ नाम इंटरनेट मीडिया में तेजी से चल रहे हैं।
सोशल मीडिया में में कहा गया कि उन्होंने अपने स्टाफ में नियुक्त सभी व्यक्ति राज्य से बाहर के रखे हैं। इनमें उनके विशेष कार्याधिकारी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक सूचना अधिकारी व सलाहकार के नाम शामिल थे।
आपको बता दें कि तेजी से प्रचारित हुई इस पोस्ट को भाजपा की अंदरूनी राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। बताया गया कि जिस व्यक्ति ने सबसे पहले यह पोस्ट डाली उसने बाद में इसे हटा भी दिया गया था। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सभी नियुक्तियां अस्थायी (को टर्मिनस) हैं इन्हें कभी भी हटाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ