डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बदायूं /सैदपुर/ अभी कोरोना जैसी महामारी के दंश से लोगों को राहत मिली है कि अब डेंगू के डंक का दंश लोगों को सहना पड़ रहा है। इस डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ शिविर में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा0 फिरासत हुसैन, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव,पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव,नगर पंचायत सैदपूर के चेयरमैन पति विकार अहमद खान,भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार सक्सेना,अखिलेश्वर दयाल सक्सेना मौजूद थे।
चिकित्साधिकारी डा0फिरासत हुसैन ने बताया कि निकटवर्ती ग्राम उरैना में बुख़ार व डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम उरैना में स्वास्थय शिविर लगाकर लोगों की जांच की जायेगी।
टिप्पणियाँ