बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड आज फिर मौसम ने करवट बदल ली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर इस सीजन का पहला हिमपात हुआ। आपको बता दें कि बर्फबारी होने से नीचे क्षेत्रों में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। प्रदेश के तकरीबन सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो कहीं बादल छाए हुये हैं।
वहीं केदारनाथ यात्रा सुचारू शनिवार को सुचारू की गई। मौसम अलर्ट के चलते केदारनाथ खत्रा रोक दी गई थी लेकिन आज सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग से तकरीबन 5780 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। गौरतलब है कि राजधानी देहरादून सहित आस पास के क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।
उतराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुये मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है।
टिप्पणियाँ