वक्फ बोर्ड केअवैध कब्जों वाली जमीन पर चलेंगे बुलडोजर
देहरादून: शादाब शम्स के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद आज गुरुवार को बोर्ड की पहली बैठक हो रही है। आपको बता दें कि बैठक में उत्तराखण्ड में वक्फ की करोड़ों की संपत्ति को कब्जामुक्त कराने को लेकर भी चर्चा हो रही है।
बोर्ड में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के लिए अलग-अलग बुल्डोजर खरीदा जाएगा जिससे अवैध कब्जो को मुक्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले संपत्तियों का सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद जमीनों को अवैध कब्जे हटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों को अस्पताल,कॉलेज बनाने के काम में लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ