ऋषिकेश: आश्रम में ठहरे विदेशी नागरिक की मौत
ऋषिकेश: मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत एक आश्रम में ठहरे हुये मलेशियाई नागरिक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह इस व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं कोतवाली पुलिस के अनुसार एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ने सूचना दी कि आज मंगलवार की सुबह तकरीबन 2रू15 बजे मुनिकीरेती स्थित एक आश्रम में रुके हुये मलेशियाई नागरिक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार विदेशी नागरिक की पहचान लोक नथेन शिम्पू उम्र 76 वर्ष निवासी क्वालम्पुर मलेशिया के रूप में हुई है। उसके एक भारतीय मित्र भास्करण की ओर से उसे राजकीय चिकित्सालय में लाया गया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि थाना मुनिकीरेती को घटना की सूचना दे दी गई है। इस मामले में संबंधित दूतावास को भी सूचित किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ