कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का निधन,एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार के मंत्री उमेश कट्टी के निधन पर प्रदेश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा करी गई है। आपको बता दें कि कट्टी का रात यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था वह 61 साल के थे। प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा कि मंत्री का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
बेलगावी जिले के सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सभी स्कूल और कॉलेज आज बुधवार को बंद रहेंगे। कट्टी के पास प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और वन विभाग का प्रभार था।सूत्रों के मुताबिक, कट्टी यहां डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास के स्नानगृह में गिर गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बताया कि उनका पहले ही निधन हो चुका है। उनके पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिए उनके गृह जिले बेलगावी ले जाया जाएगा और अंतिम दर्शन के लिए संकेश्वर में हीरा शुगर फैक्ट्री में रखा जाएगा। बाद में पार्थिव शरीर को हुक्केरी तालुक में कट्टी के पैतृक गांव बेल्लादबागेवाड़ी ले जाया जाएगा जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कट्टी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ