राजनीति के लिए अयोग्य हैं राहुल : हिमंत बिस्वा
हिन्दुस्तान की सियासत में अगर किसी नेता पर सबसे ज्यादा व्यंग्य बाण चलते हैं तो वह है राहुल गांधी। राहुल सभी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रहते हैं। इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से हमला किया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को सीधे-सीधे राजनीति के लिए अयोग्य करार दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनमें बिल्कुल भी गंभीरता नहीं है।
हेमंत बिस्वा का कहना है कि राहुल बिना किसी जिम्मेदारी के ही सत्ता हासिल करना चाहते हैं। दरअसल,हिमंत बिस्वा सरमा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी के लिए साफ शब्दों में कहा कि वह राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं है। आपको बता दें कि कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कई बड़े आरोप लगाकर भाजपा में शामिल हो गए थे।
टिप्पणियाँ