चंपावत: स्कूल शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत

 


चम्पावत: कितना दुःखद है कि जहां राज्यों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल तो है ही साथ ही विद्यालयो का भी हाल बुरा है। उचित देखरेख के न चलते स्कूल खस्ताहाल हैंजिसके चलते नाक्निहालों के जीवन पर खतरा मंडराता रहता है। ऐसा ही एक हादसा हुआ है चंपावत जिले के पार्टी ब्लॉक स्थित मौनकांडा के प्राथमिक विद्यालय में जहां शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं हादसे में तीन अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत आठ वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्र सोनी, रिंकू, और छात्रा शगुन हादसे में घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शौचालय की खस्ताहाल छत है।डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।

टिप्पणियाँ