दिल्ली दरबार से होगा प्रदेश कार्यकारणी व अध्यक्ष का मनोनयन



देहरादून: उत्तराखण्ड में आपसी खींचतान के चलते प्रदेश कांग्रेस दिन पर दिन कमजोर होती जा रही है। अगर हम कहें कि पार्टी में हो रहे डैमेज कन्ट्रोल को रोकने के लिए इस बार प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यकारणी और अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली हाईकमान पर छोड़ दिया है। वैसे भी उत्तराखण्ड की पूर्व घोषित जम्बो कार्यकारणियां विवादों के घेरे में ही रहीं हैं। आपको बता दें कि इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर,सहायक चुनाव अधिकारी मनोज भारद्वाज व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उपस्थित रहे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि नवनिर्वाचित पीसीसी सदस्यों की सहायता से पार्टी की विचारधारा व रीति-नीति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने को 3600 किमी पैदल यात्रा प्रारंभ की है।

सभी पदाधिकारियों का यह नैतिक दायित्व है कि वे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएं और इसे गिरने न दें। माहरा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी पहले की भांति जंबो आकार की न होकर बहुत ही सीमित और छोटी होने वाली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने बड़े नेताओं का आदर करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पार्टी को गुटों में बंटने से परहेज करना होगा तब ही कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ सकती है। प्रदेश चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर ने कहा कि सभी पीसीसी सदस्यों से प्रदेश अध्यक्ष को सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना सहयोग के संगठन चल नहीं सकता। दलबदल करने वाले नेताओं पर उन्होंने प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की पृष्ठभूमि खंगालने पर वे सभी अवसरवादी,अनैतिक कार्यों में लिप्त और भ्रष्ट मिलेंगे। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ,नवप्रभात, विधायक विक्रम सिंह नेगी, फुरकान अहमद, मदन बिष्ट, सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक रंजीत रावत व पीसीसी सदस्य अल्का पाल ने संगठन को मजबूत बनाने के सुझाव दिए। इस बैठक में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, विधायक रवि बहादुर, वीरेंद्र जाति,अनुपमा रावत,ममता राकेश, पूर्व विधायक मनोज रावत,राजकुमार,गरिमा दसौनी, मथुरादत्त जोशी, पीके अग्रवाल ,जसविंदर गोगी समेत कई नेता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ