आइआइटी रूड़की :मेस में नॉनवेज खाने को लेकर बवाल



 रुड़की: आज आइआइटी रूड़की में नानवेज को लेकर बवाल मच गया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आइआइटी रुड़की के हॉस्‍टल की मेस में सप्‍ताह में दो दिन नॉनवेज भोजन शुरू करने को लेकर छात्रों में घमासान हो गया था। गौरतलब हे कि आइआइटी रुड़की में 12 मेस हैं। लेकिन आजाद भवन मेस को छोड़कर अभी तक सभी मेस में नॉनवेज बनाया जाता है लेकिन पिछले कुछ दिन से आजाद भवन मेस में भी नॉनवेज बनाना शुरू कर दिया गया था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक हॉस्टल की मेस में मांसाहार भोजन बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। मंगलवार को आइआइटी रुड़की के मेन गेट में संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

कार्यकर्ताओं ने यहां पर लगी बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और मेन गेट से अंदर आने का प्रयास किया। इस दौरान यहां पर तैनात संस्थान के सुरक्षाकर्मियों और सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका।वहीं संस्थान के मेन गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने मेन गेट के बाहर खड़े होकर आइआइटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

टिप्पणियाँ