लखनऊ: ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में लगी आग,भगदड़



लखनऊ: कल ही राजधानी के होटल लिवाना सुईट में लगी भीषण आग ठंडी हुई होगी कि आज मंगलवार को फिर राजधानी के ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में आग लग गई।

आपको बता दें कि जिस समय हादसा हुआ दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी और यहां करीब 100 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।खबर के अनुसार कोचिंग संटर में आग आज मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लगी।

आग लगने का कारण बिजली के पैनल में धमाका बताया जा रहा है। आग लगते ही भगदड़ मच गई, बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।

टिप्पणियाँ