उत्तराखंड में होगी मदरसों की जांच: धामी
देहरादून: चर्चाों का केन्द्र बने मदरसों का सवे कई राज्यों में शुरू हो चुका है। अभी उत्तर प्रदेश में भी मदरसों का सर्वे कराये जाने को लेकर योगी सरकार ने आदेश कियो हैं। अब उत्तराखंड में भी मदरसों की गतिविधियों का सर्वे किया जाएगा।
सीएम धामी ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा क्योंकि इन्हें लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में इनकी जांच कराई जानी बहुत जरूरी हो गई है।
सीएम पुष्कर धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में मदरसों के कामकाजए गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए सभी मदरसों की जांच होगी। यूपी की तर्ज पर सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे जरूरी हो गया है। इसके लिए जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
टिप्पणियाँ