प्रेमिका की बेवफाई से युवक ने मौत को लगाया गले



उत्तरकाशी: प्यार में वफा के चर्चे कम और बेवफाई के चर्चे बेशुमार देखने और सुनने को मिलते हैं। प्यार के लिए अब वो सारी पुरानी बातें किताबों में दफन हो गईं अब तो प्यार में नाकाम प्रेमी या प्रेमिका सीधे मौत को गले लगाते हैं। ऐसा ही एक दुखद हादसा गुजरा है जहां नैनीताल का एक युवक अपने प्यार को हासिल करने उत्तरकाशी आया लेकिन प्रेमिका की न उसे बर्दाश्त नहीं हुई और हताश प्रेमी ने मौत को गले लगा लिया।

आपको बता दें कि जनपद मुख्यालय के करीब उजेली में एक युवक अपनी कार में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक उत्तरकाशी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने जहर खाने की बात फोन पर अपने भाई को बताई थी। युवती किसी सरकारी विभाग में तैनात है। उजेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में युवक संदिग्ध अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची 108 सेवा युवक को जिला अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की जेब में मिले कागजों के आधार पर युवक की पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओकल कांडा, तहसील धारी नैनीताल के रूप में हुई। कोतवाली उत्तरकाशी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही भूपेश के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को भूपेश का भाई सूरज बताया। सूरज ने पुलिस को बताया कि भूपेश उत्तरकाशी निवासी किसी युवती को मिलने गया था जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने भूपेश से शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर भूपेश ने जहर खा लिया।

टिप्पणियाँ