डाटा ईकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 


पौड़ी : जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पौड़ी राम सलोने ने बताया कि अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी के तत्वाधान में विकासखण्ड दुगड्डा के सभागार में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में अपर संख्याधिकारी, रणजीत सिंह व राजेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से 17 सतत् विकास लक्ष्यों उनके 169 लक्ष्यों की अवधारणा एवं प्रक्रिया तथा 2030 तक विजन को हासिल करने हेतु 7 वर्षीय स्ट्रेटजी 3 वर्षीय एनुअल एक्शन प्लान एवं उन्हें ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना तथा जिला पंचायत विकास योजना में समिलित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने अवगत कराया कि राज्य स्तर पर डैशबोर्ड के माध्यम से जनपदों की प्रतिमाह रैंकिंग एवं नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है साथ ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विभिन्न शासकीय विभागों, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थानों, एस०एच०जी० एन०जी०ओ० तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के पारस्परिक सहयोग तथा समन्वय की आवश्यकता के प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

आयोजित कार्यक्रम में सतत् विकास लक्ष्यों की थीम आधारित प्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान के रूप में पहुंचाने की अपेक्षा की गई।आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ सहायक दिगम्बर सिंह कठैत सहित विकासखण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post