नोएडा: निर्माणाधीन दीवार गिरी,चार मजदूरों की मौत



नोएडा: नोएडा के सेक्टर 21 से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां संक्टर 21 नाले से सटी निर्माणाधीन दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, मलबे में अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। नोएडा के डीएम ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल की नाली की मरम्मत के दौरान लगभग 200 मीटर दीवार गिरने से हादसा हुआ। आपको बता दें कि यहां कुल 12 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम जारी है।

टिप्पणियाँ