सड़क सुरक्षाअभियान के अंतर्गत चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
पौड़ी : सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पौड़ी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चित्रकला जूनियर सीनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजेता छात्र.छात्राओं को पुरूषकार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिएए कहा कि छात्र जीवन से ही हमें सेवा भाव रखना चाहिएए हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की आदत डालनी चाहिए। बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते है।
चित्रकला प्रतियोगिता में तनिष वर्माए स्नेहा रावतए कार्तिक नेगी व शुभम नेगी को क्रमशः प्रथमए द्वितीयए तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिया गया जबकि हाई स्कूल वर्ग में कशिश रावतए मानसी व श्रेयास नेगी ने क्रमशः प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कंचनए निकिता व आयुश नेगी को क्रमशः प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन मोहन नौड़ियालए प्रवर्तन सिपाई कुलदीपए वर्ल्ड विजन अन्नू मैसी सहित श्रीमती अंजूए शिखा सहित अन्य संबधिंत कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ