डॉ0 आशीष चौहान बने पौड़ी के नये जिलाधिकारी
पौड़ी: जनपद के नये जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा आज जनपद के जिलाधिकारी का प्रभार ग्रहण कर लिया गया। उन्होंने जिला कोषागार पौड़ी में जाकर डब्बल लॉक में मौजूद महत्वपूर्ण वित्तीय और भौतिक सामाग्री का निरीक्षण करते हुए प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकताऐं पूर्ण की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य कोषागार में दस्तावेजों और पंजिकाओं का बेहतर तरीके से रख.रखाव और श्रेणीकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोषागार परिसर में स्थित अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता जांची तथा उपकरण कार्य करने की स्थिति में है या नही इसकी जांच चलवाकर की।
इस दौरान उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को परिसर में नोटिस बोर्ड के साथ.साथ अहाते में भी व्यापक साफ.सफाई बरतने के निर्देश दिये।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ईला गिरीए मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र,कोषाधिकारी आलोक शाह, लेखागार नरेन्द्र सिंह नेगी सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ