कफ सिरप के बाद अब बुखार सहित 45 दवा सैंपल फेल

 


सोलन  : सीडीएसओ केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन की तरफ से देश भर से लिए गए दवाओं के 45 सैंपल फेल हो गये हैं। आपको बता दें कि इनमें हिमाचल में बनीं 13 दवाओं के सैंपल भी सीडीएसओ ने फेल कर दिये हैं। गौरतलब है कि देश भर से अगस्त में 1,330 दवाओं के सैंपल लिए गये थे,जिनमें से 1,285 सैंपल ही पास हुए हैं। सीडीएसओ द्वारा फेल किये गयेदवा के सैंपलों में डायबिटीज, (मधुमेह),बुखार,अवसाद,इंफेक्शन,फंगल, एसीडिटी,पित्त की पत्थरी और गैस की दवाएं भी शामिल हैं।

इनमें तीन कंपनियां ऐसी भी हैं जिनमें बुखार की दवा पैरासिटामोल के सैंपल भी फेल हुये हैं। आपको बता दें हिमाचल के सोलन जिले की दो कंपनियों के दो-दो सैंपल भी फेल हुए हैं। प्रदेश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उसमें सिरमौर और सोलन जिले की कंपनियां शामिल हैं। राज्य ड्रग नियंत्रक ने बताया कि संबंधित कंपनी संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं साथ ही उन्हें बाजार से स्टॉक उठाने को कहा गया है। विभाग खुद भी इन कंपनियों में अपने स्तर पर सैंपल की जांच करेगा।

जिन कंपनियों के दवा सैंपल फेल हुये हैं उनमें सोलन जिले के बद्दी की यूएस प्राइवेट, भटोली कलां स्थित टी एंड जी मेडिकेयर, पलेना रेमीडेज, बरोटीवाला के कुंजाहल स्थित वॉकहार्डट लिमिटिड, मलकू माजरा स्थित मेक्स स्टार, अंज लाइफ साइंस कंपनी, नालागढ़ के सैनीमाजरा स्थित थ्योन फार्मास्युटिकल, लोदी माजरा स्थित नवकार लाइफ साइंस, झाड़माजरी स्थित बायोजेनेटिक ड्रग कंपनी और सिरमौर के कालाअंब खैरी स्थित स्थित पुष्कर फार्मा कंपनी हैं जिनके सैंपल फेल हुए हैं।

टिप्पणियाँ