50 बेड क्रिटीकल केयर ब्लॉक की भूमि का किया निरीक्षण
पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरूवार देर सांय को चिकित्सा विभाग व सिंचाई विभाग प्रोजक्ट डिवीजन देहरादून के साथ जिला अस्पताल के निकट 50 बेड के क्रिटीकल केयर ब्लॉक के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रस्तावित क्रिटीकल ब्लॉक को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर बनाया जाना प्रस्तावित है जिससे उनकी सुविधाओं का भी उपयोग किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था से संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे के पश्चात चयनित भूमि में यदि स्थान कि कमी हो रही है तो सभी संभावनाओं को देखते हुए कार्य प्रगति आगे बढ़ायें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल से पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क के ऊपर वाले भाग में स्थान की कमी हो रही है तो सड़क के नीचे वाले स्थान को भी कार्ययोजना में शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होंने कहा कि यदि साइट डेवलपमेंट में धनराशि बढ़ती है तो उसका आंकलन कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र खाली स्थान पर कार्य प्रारम्भ करने संबंधी कार्ययोजना शासन को भेज कर अन्तिम रिपोर्ट से अवगत कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सिंचाई विभाग प्रोजेक्ट डिवीजन देहरादून से एई तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ